कमांड लाइन आरग्यूमेंट (Command Line Argument)
कमांड लाइन आरग्यूमेंट में जब जावा प्रोग्राम को कमांड प्राॅम्प्ट से रन किया जाता है, तब ही आरग्यूमेंट्स भी पास करवा दिए जाते है, जिसे main क्लास String एरे में स्टोर कर लेती है। नीचे दिए गए उदाहरण में कमांड लाइन से आरग्यूमेंट लेकर उन्हें प्रिंट कराने का प्रोग्राम बनाया गया है।
class Str
{
public static void main(String arr[])
{
for(int i=0; i < arr.length; i++)
{
System.out.println("arg[" + i + "] = " + arr[i]);
}
}
}
c:\jdk1.7\bin> javac Str.java c:\jdk1.7\bin> java Str Ajmer Jaipur Kota Jodhpur
Output:
arg[0] = Ajmer arg[1] = Jaipur arg[2] = Kota arg[3] = Jodhpur
सुझाव / कमेंट
